जानिए कम लागत में शुरू होने वाले 15 बिजनेस आईडिया - 15 Unique Business ideas

 

1. पॉपकॉर्न का व्यवसाय (Popcorn Making)

दोस्तों अगर आप किसी गांव में रहते हैं तो पॉपकॉर्न का बिजनेस आप बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते हैं क्योंकि पॉपकॉर्न बनाने में मक्के की जरूरत होती है। जो गाँव में बहुत आसानी से अपने खेतो में उगा सकते हैं या फिर किसी से खरीद सकते है ! इसके बाद आप चाहे तो ईट की भट्टी जलाकर या फिर पॉपकॉर्न मेकिंग मशीन से भी पॉपकॉर्न बना सकते हैं और अच्छा खासा धन कमा सकते हैं!





2. ट्यूशन पढ़ाना (Home Tuition)

यदि आप अच्छे खासे पढ़े-लिखे हैं और फिर भी बेरोजगार है तो यह काम आपके लिए बहुत लाभदायक हो सकता है ! यह काम आप अपनी पढ़ाई के साथ-साथ भी शुरू कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं। ट्यूशन पढ़ाने का काम आप छोटे बच्चे से शुरू करें ताकि आपके अंदर का झिझक भी निकल जाए और आप इस काम में माहिर भी हो जाए इसके बाद धीरे-धीरे आप अपनी काबिलियत के अनुसार अपने स्टूडेंट बढ़ा सकते हैं। यह काम आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है !



3. मुर्गी पालन (Poultry Farm)

आप सब जानते ही है कि मुर्गी का अंडा खाना सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है ! आप सब ने यह भी सुना ही होगा कि संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे। अगर आप भी कोई बिजनेस करने की सोच रहे हैं आप मुर्गी पालन का काम जरूर कर सकते हैं ! क्योंकि इसमें ज्यादा लागत नहीं लगती है इसमें मात्र आपको अच्छी प्रजातियों की मुर्गी और उन्हें र की व्यवस्था करनी होगी इसके बाद आप महीने में लगभग 50 हजार रुपए तक मुनाफा कमा सकते हैं।



4. आइसक्रीम शॉप (Ice-Cream Shop)

दोस्तों यदि आप कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं तो आइसक्रीम बनाने का काम आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है। आप आइसक्रीम बनाने का व्यवसाय शुरुआत वहीं से करें जहां बच्चों की संख्या अधिक हो क्योंकि आइसक्रीम बच्चों के लिए बहुत ही बड़ा आकर्षण का केंद्र होता है। इस काम के लिए आपको लगभग 10 से 20 हजार का इन्वेस्टमेंट करना होगा और साथ-साथ कुछ लोगों की जरूरत पड़ेगी जिसके बाद अगर आप का व्यवसाय चल जाता है तो आप अपने घर से ही अच्छी खासी कमाई कर सकते है।





5. पेपर प्लेट और कप बनाने का व्यवसाय (Paper Plate & Cup Making)

आप जानते ही है कि सरकार ने प्लास्टिक निर्मित चीजों पर बैन लगा दी है। तो  पेपर प्लेट और कप बनाने का बिजनेस आपके लिए एक सुनहरा मौका है। क्योंकि आजकल शादी विवाह के कार्यक्रम से लेकर ऑफिस और चाय की दुकान पर भी डिस्पोजल कप प्लेट इस्तेमाल होती है। यह एक तेजी से आगे बढने वाला बिजनेस है। इस काम को आप लोग अपने घर से ही शरू कर सकते है !





6. सैलून दुकान (Saloon Shop)

यदि आप बाल काटना का काम जानते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है। आप अपने गाँव में ही हेयर सैलून की शॉप खोल कर पैसा कमा सकते हैं ! क्योंकि लोग तो हर जगह रहते हैं और बालों का बढ़ना भी साधारण है। इसके लिए आपको थोड़ी इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी पर यह एक अच्छा बिजनेस आईडिया है। इस व्यवसाय को अपने ही गाँव में करके आप महीने में हजारो रूपये कमा सकते है !



7. सिलाई शॉप (Tailoring Shop)

आप जानते है कि आजकल हर कोई अच्छे और सुंदर कपड़े पहनना चाहता। खासकर औरतों को कढ़ाई वाले कपडे काफ़ी पसंद होते हैं। इसलिए कपड़े सिलने और कढ़ाई करने का व्यवसाय आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। खासकर उन हुनर मंद महिलाओं के लिए जो काम की तलाश में है। यह उनके लिए बहुत भी बहुत अच्छा विकल्प है जो बैठे बैठे पैसा कमाना चाहते हैं।




8. मछली पालन (Fish Farming)

दोस्तों अगर आप गाँव में रहते हैं और आपके गाँव के आस-पास एक छोटा सा तालाब है तो यह व्यवसाय आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है। आप अपने गाँव में रहते हुए ही मछली पालन का व्यवसाय कर सकते हैं ! क्योंकि सरकार भी इसके लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रही है और मछली पालन के लिए आपको बैंक से लोन भी मिल जाएगा। तो ऐसे में यह आपके लाखो रूपये कमाने लिए बहुत ही अच्छा विकल्प बन जाता है।



9. डेयरी फार्म (Dairy Farm)

दोस्तों अगर आप गांव में निवास करते हैं तो डेयरी फार्म आपके लिए बहुत ही अच्छा व्यवसाय साबित हो सकता है इसमें आप अपने गाँव में रहकर अपने पशुओं से निकलने वाले दूध को बेचकर पैसा कमा सकते हैं दूध में कैल्शियम मल्टी विटामिन पाया जाता है इसलिए दूध हर कोई इस्तेमाल करता है।




10.मोबाइल रिपेयरिंग (Mobile Repairing)

दोस्तों अगर आपके पास टेक्निकल हुनर (Technical Skills) है तो आपके लिए यह काम सबसे बेस्ट है। आज के दौर में मोबाइल फ़ोन की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है और दुसरे ओर उसी प्रकार से मोबाइल रिपेयर करने वालों की मांग भी बढ़ रही है। तो फिर आप आराम से मोबाइल रिपेयर करने का शॉप खोल सकते हैं और अपने हुनर के मदद से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।



11. किचन सर्विसेज (Kitchan Services)

आजकल लोग अपने ऑफिस के काम में इतना व्यस्त होते हैं कि उनके पास समय ही नहीं होता है कि वह अपने घर जाकर या कहीं बाहर जाकर भोजन करें। जैसे-जैसे लोगों की व्यस्तता बढ़ रही है वैसे ही होम कैंटीन की मांग भी बढ़ रही है। आप इस बिजनेस में भी अपने घर से ही अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं।

अब आपका सवाल होगा सर्विस, हम बिना इन्वेस्टमेंट के कैसे शुरू करें? तो अगर आप बिना इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू करना चाहते हैं ना तो टिफिन लेना चाहते हैं किचन सेटअप करना चाहता ना किचन के लिए लोग रख सकते है! तो आप टाई-अप कर सकते हो।आप किसी बड़े होटल के साथ और ढाबा वालों के साथ टाई-अप कर सकते और अपना कुछ कमीशन बीच में रख सकते हैं।उनके खाने को आप लोगों तक पहुंचा सकते हो और शुरू में अगर आपके पास कोई बंदा डिलीवरी के लिए है तो ठीक है। अगर वो भी नहीं है तो मेरा मानना। कोई काम छोटा बड़ा नहीं होता। फिर जैसे जैसे आप एक्सपर्ट बन जाओ तो आप अपना खुद का काम भी कर सकते हो। हम सब को ये दो नाम पता है। स्विगी (Swigy) और ज़ोमंतो (Zomanto) ये दोनों खुद खाना नहीं बना रहे। लेकिन खाना बनाने वालों को खाना खाने वालों के साथ जोड़ रहे है!




12. वाहन धोना (Vehicle washing)

वाहन धोना एक बहुत ही अच्छा और सरल काम है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए बस आपको सफाई करने वाली मशीन खरीदनी होगा। इस काम को शुरू कर के आप मोटर-साइकिल और कार आदि को धो सकते है इस काम से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।





13. जूस की दुकान (Juice shop)

जूस सबको पसंद होते हैं। ऐसे में यह आपके लिए अच्छा बिजनेस का विकल्प है। आपने शायद ही ऐसी कोई जूस की दूकान देखी होगी जो खाली हो क्योंकि यह हमेशा डिमांड में रहता है। ऐसे में आप जूस की दुकान खोलकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।




14. साइबर कैफे खोलकर (Cyber cafe)

जैसा कि हम सभी जानते हैं हर व्यक्ति के पास कंप्यूटर नहीं होता है। ऐसे में अगर उन्हें कंप्यूटर की जरूरत होती है तो वह साइबर कैफे जाते हैं। साइबर कैफे खोलने के लिए आपको थोड़ा इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा जिससे आप कंप्यूटर और प्रिंटर खरीद कर अपने साइबर कैफे का काम शुरू कर सकते है ! जिसके बाद आप अपने साइबर कैफे में आने वाले लोगों से घंटे के हिसाब से पैसा चार्ज कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते है। इसके साथ आप फोटो कॉपी और फॉर्म भरने की सुविधा भी दे सकते हैं।


15. यूट्यूब चैनल बनाकर (YouTube Channel)

दोस्तों क्या आप जानते है, आप अपने खाली समय में यूट्यूब विडियो बना कर लाखो रुपए की कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब (YouTube) पर अपना एक चैनल बनाना होगा। इसके बाद आपको किसी एक क्षेत्र में अपनी दिलचस्पी रखनी होगी और उसी से संबंधित वीडियो बनाने होंगे। फिर जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4,000 घंटे का वॉच टाइम पूरा हो जाएगा तो आप अपने चैनल को मोनेटाइज करके आराम से पैसे कमा सकते हैं। जिसके बाद आपके चैनल पर Ads आना चालू हो जाएगी और उसके लिए आपको पेमेंट मिलेगा।









Comments

Popular posts from this blog

Protect Your Smartphone from Hanging: Tips and Solutions

Amazing Facts

किसी भी Sim का नंबर कसे निकले ?- How to get any sim number : Airtel-Jio-Vi-Bsnl