घर बठे पैन कार्ड कैसे बनाए - Pan apply Online or Offline

                                दोस्तों, आप जानते है कि पैन कार्ड (Permanent Account Number) भारतीय लोगो और कंपनियों के लिए एक बहुत ही आवश्यक आईडी (id) है ! जो कि भारतीय आयकर विभाग (Income Tax Department) द्वारा जारी किया जाता है ! यह 10 अंको का एक कोड होता है ! पैन कार्ड अनेक कामो के लिए जरूरी होता है जेसै आयकर रिटर्न भरने , वितीय लेनदेन करने और परीक्षा में प्रवेश के लिए आईडी (id) के रूप में !

पैन कार्ड भारतीय आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है और हम पैन कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से बनवा सकते है !




ऑनलाइन आवेदन  और ऑफलाइन आवदेन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज -

1. आधार कार्ड !

2. वोटर कार्ड , जन्म प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि !

3. दो पासपोर्ट फोटो !


ऑनलाइन आवेदन - आप पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन खुद घर बेठे या किसी Online Cyber Cafe से भी कर सकते है !

  • NSDL या UTI की वेबसाइट पर जाएं और Apply Online पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण फॉर्म में अपना नाम, पता, आधार नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी भरकर Submit करे !
  • Submit करने से पहले आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, जैसे कि आधार कार्ड की फोटो कॉपी और फोटो।
  • फॉर्म Submit करने से पहले एक आपके द्वारा भरी गयी जानकारी को ध्यान से Check कर ले यदि उसमे आपको कोई गलती लगती है तो उसे Edit Option पर जाकर ठीक कर ले !
  • सफलतापूर्वक आवेदन करने के बाद, आपको एक Acknowledgement number नंबर दिया जाएगा। जिस की मदद से आप अपने पैन कार्ड Status को देख सकते है कि आपका पैन नंबर जारी हुआ है या नही !
ऑफलाइन आवेदन - आप पैन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन अपने आस-पास के आयकर विभाग के कार्यालय में जा कर करवा सकते है !


Note - Pan Card बनवाने के लिए आपको एक निर्धारित शुल्क का भी भुगतान करना होगा !


Comments

Popular posts from this blog

Protect Your Smartphone from Hanging: Tips and Solutions

Amazing Facts

किसी भी Sim का नंबर कसे निकले ?- How to get any sim number : Airtel-Jio-Vi-Bsnl