How to increase Internet speed - जानिए इंटरनेट स्पीड को कैसे बूस्ट करे !

             दोस्तों, आज हम जानेगे कि आप अपने स्मार्टफोन की इंटरनेट (Internet) स्पीड कैसे बढ़ा सकते है  यदि आप अभी तक इस समस्या का कोई उपाय नहीं ढूंढ पाए हैं, तो आज हम जो इस समस्या को हल करने में आपकी सहयता कर सकते है। 
 यदि आपका भी इंटरनेट स्लो चल रहा है तो आप नीचे दिए गए Steps को Follow करके अपने इंटरनेट की स्पीड को Boost कर सकते है !


अपने फ़ोन की इंटरनेट को बूस्ट करने के लिए नीचे वाली Setting कर ले -

1. SIM Setting - 
2. Flight Mode on -
  • पहले फ़ोन की फ़ोन की Setting ओपन करे !
  • Mobile Networks पर क्लिक करे !
  • फिर LTE/3G/2G वाले ऑप्शन को Select करे और अपने फ़ोन को एक बार ON/OFF कर ले !
4. Update Apps -


      सब से पहले अपने सिम कार्ड को स्लॉट 1 में डाल ले और फ़ोन को उसके बाद reset कर ले !


       यदि आपका इंटरनेट बिल्कुल स्लो चल रहा है तो फोन के इंटरनेट की स्पीड को बूस्ट करने के लिए आप अपने फोन का एयरप्लेन मोड (Airplane Mode) को ऑन करें ! कुछ समय का इंतजार करके जब आप मोड को ऑफ कर दे, आपको इस इंटरनेट स्पीड में काफी अंतर देखने को मिलेगा !
3. Network Setting -

इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए ये फ़ोन की कुछ सेटिंग कर ले !

      एक्सेस की जाने वाली ऐप्स इंटरनेट स्पीड को कम कर सकती हैं। इसलिए, आपको नियमित रूप से अपने स्मार्टफोन में उपलब्ध सभी ऐप्स को अपडेट कर ले !

5. Clean Storage -

     अगर आपके फ़ोन में बहुत सारे अनावश्यक डेटा फाइलें हैं, तो इन फाइलों को Delete कर दें। यह आपके स्मार्टफोन की स्थिति में सुधार करेगा और इंटरनेट स्पीड को बढ़ाने में मदद करेगा !

6. History Delete - 

    आप स्मार्टफोन में उपलब्ध ब्राउज़र की कैश और History को डिलीट कर दे ! इससे इंटरनेट स्पीड में सुधार होगा और अनुभव भी बेहतर होगा !


     

Comments

Popular posts from this blog

Protect Your Smartphone from Hanging: Tips and Solutions

Amazing Facts

किसी भी Sim का नंबर कसे निकले ?- How to get any sim number : Airtel-Jio-Vi-Bsnl